जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को NIRF ranking 2022 की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,मद्रास उच्च शिक्षा संस्थानों की लिस्ट में टॉप पोजिशन पर है। जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और आईआईटी, बॉम्बे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सुबह 11 बजे शीर्ष संस्थानों की सूची की घोषणा की है।
सूची nirfindia.org पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क भारत सरकार की ओर से देश के सबसे बेहतर उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए जारी की जाती है। इस रैकिंग के जरिए इन कालेजों की शैक्षिक गुणवत्ता का आंकलन किया जाता है। ये रही पूरी लिस्ट ये रही पूरी लिस्ट आईआईटी मद्रास आईआईटी बेंगलुरु आईआईटी बॉम्बे आईआईटी दिल्ली आईआईटी कानपुर आईआईटी खड़गपुर आईआईटी रुड़की आईआईटी गुवाहाटी
वास्तुकला के शीर्ष संस्थान एनआईआरएफ 2022:
आईआईटी रुड़की, एनआईटी कालीकट, आईआईटी खड़गपुर,
शीर्ष कॉलेज NIRF 2022 रैंकिंग: शीर्ष कॉलेज मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, प्रेसीडेंसी कॉलेज, लोयोला कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन
फार्मेसी के शीर्ष 5 संस्थान
जामिया हमदर्द, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद, पंजाब विश्वविद्यालय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली, बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, पिलानी