जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : डॉ. एम श्रीनिवास, डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया। एम्स के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एम्स से बाहर के डॉक्टर को एम्स निदेशक बनाया गया है।
दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक की घोषणा हो गई है। डॉ. एम श्रीनिवास, डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया।
कैबिनेट की अपाइंटमेंट कमेटी ने श्रीनिवास के नाम पर मुहर लगाई है। जिसके बाद अधिसूचना जारी की गई है।
गौरतलब है कि एम्स निदेशक पद की दौड़ में तीन डॉक्टर शामिल थे। लेकिन इनको दरकिनार कर एम्स से बाहर के डॉक्टर को निदेशक पद की कमान सौंपी गई है। हालांकि श्रीनिवास काफी पहले एम्स में डॉक्टर थे लेकिन अपने विभागाध्यक्ष के उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने एम्स से त्यागपत्र दे दिया था।