जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । लोकसभ में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर पूरी नरेंद्र मोदी की सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता बयान बाजी पर उतर आते हैं। बीते दिनों यूनाइटेड स्टेट्स के तीन दिवसीय दौरे पर राहुल ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ कई बयान दिए। अब इसपर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत को विभाजित करने की साजिश रचने वाली ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया। अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रविरोधी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस की आदत बन गई है। अमित शाह की तीखी प्रतिक्रिया तब आई जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, ने अमेरिका के दौरे के दौरान बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ कई आलोचनात्मक टिप्पणियां कीं।
अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “चाहे वह जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के राष्ट्र-विरोधी और आरक्षण-विरोधी एजेंडे का समर्थन हो या विदेशी मंचों पर भारत-विरोधी बयान देना, राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।” अमित शाह ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस की क्षेत्रवाद, धर्म और भाषाई भेदभाव की राजनीति उजागर होती है।
अमित शाह ने कहा, “देश में आरक्षण समाप्त करने की बात करके, राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस का आरक्षण-विरोधी चेहरा सामने ला दिया है। उनके मन में जो विचार थे, वे अंततः शब्दों के रूप में बाहर आ गए।” केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, “मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक बीजेपी है, न तो कोई आरक्षण खत्म कर सकता है और न ही कोई देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर सकता है।”
राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ” बहुत दुख होता है जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर बार-बार भारत का अपमान करते हैं उन्होंने अदात बना ली है कि देश के बाहर जाना और बीजेपी तथा सरकार के खिलाफ इतनी ईर्ष्या है कि सरकार के आलोचना करने के बजाए वह भारत के हितों को पूरी तरह से ध्वस्त कर रहे हैं…”
उन्होंने आगे कहा, “वह देश का ही नहीं बल्कि हर देशवासियों का अपमान करते हैं मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। मुझे लगता है कि देश का हर नागरिक राहुल गांधी से बहुत गुस्सा है और वह उन्हें इसका जवाब जरूर देगा।”