जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। मतदान 5 अक्टूबर को है और मतगणना 8 अक्टूबर को। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल 156 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे। माना जा रहा है कि शराब घोटाले में गिरफ्तार केजरीवाल अब हरियाणा चुनाव के रणक्षेत्र में उतरेंगे और विपक्षी दलों की रणनीति को चोट पहुचाने की योजना बनाएंगे।
सीएम अरविंद को 10-10 लाख के दो मुचलकों पर सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी पर रोक लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुकदमे में केजरीवाल सहयोग करें। केजरीवाल को सीबीआई वाले केस में भी जमानत मिल गई है। केजरीवाल मामले में सुनवाई करते हुए दोनों जजों ने अलग-अलग बातें रखी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर याचिकाओं पर न्यायालय ने फैसला सुनाया, जिसमें उन्होंने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी और जमानत मांगी थी।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने मामले की सुनवाई की थी और 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोनों न्यायाधीशों ने अलग-अलग फैसले सुनाए।
आप जानते हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौता नहीं हुआ है। आप ने सभी सीटों से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। माना जा रहा है कि आप उम्मीदवार कांग्रेस का वोट काटेगी जिसका फायदा बीजेपी को मिलेगा। लेकिन अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के कारण उनपर काला धब्बा लग गया है। जिसके कारण केजरीवाल की पार्टी को वोट देने में जनता हिचकेगी।