जनजीवन ब्यूरो/ देहरादून। देव भूमि उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे 38 वें नेशनल वूशु गेम्स में दिल्ली की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। पहले ही दिन दिल्ली के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दो मेडल अपने नाम किए।
दिल्ली सुमित पुलामि ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, तो क्रिश छेत्री में सिल्वर मेडल अपने नाम कर के दिल्ली के लिए एक अच्छी शुरुआत दी है। हालांकि प्रतियोगिता अभी जारी है आने वाले दिनों में हमें खिलाड़ियों की और बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है। खिलाड़ियों के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस से दिल्ली के लोग और उनके कोच जहांगीर कोच प्रमोद भी बेहद खुश हैं। लोगों में खुशी की लहर है।
वुशु में 23 राज्यों के 390 खिलाड़ियों के बीच 39 स्वर्ण सहित 136 पदकों के लिए मुकाबला हुआ।