जनजीवन ब्यूरो / श्रीनगर: India-Pak Tension : पाकिस्तान अपनी नाकाम हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.ऑपरेशन सिंदूर से सबक न लेते हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर हिमाकत की है। पाकिस्तान ने जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागा. हालांकि भारतीय सेना भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया है। भारत के S-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया है. फिलहाल स्थिति को देखते हुए आरएसपुरा इलाके व अखनूर में ब्लैकआउट किया गया है। यहां लगातार सायरन बज रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में ब्लैकआफट हो गया है. जानकारी के मुताबिक जम्मू में बिजली बंद कर दी गई है. एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिए गए हैं. इसके अलाावा हवाई हमले के सायरन भी बजने लगे है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भी सायरन की आवाज सुनाई दे रही है.
इसके अलावा जम्मू में कई जोरदार धमाके सुने गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. यह धमाका भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के एक दिन बाद हुआ है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ. विस्फोटों के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, जिसके बाद हवाई हमले के सायरन बजने लगे और बिजली गुल हो गई.
सरकारी सूत्रों के अनुसार आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. भारतीय प्रतिक्रिया पाकिस्तान के समान ही तीव्रता के साथ उसी क्षेत्र में रही है. विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को बेअसर कर दिया गया है.
बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है.”
16 लोगों की मौत
सरकारी बयान के अनुसार पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. यहां भी, भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
25 से अधिक हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद
इस बीच भारत सरकार ने उत्तरी, पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में 25 से अधिक हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. रिपोर्टों के अनुसार, यह निर्णय 10 मई, 2025 तक प्रभावी है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी किए, जिसके कारण लेह, चंडीगढ़, अमृतसर और जोधपुर जैसे प्रमुख केंद्रों सहित 27 हवाई अड्डों पर परिचालन स्थगित कर दिया गया. इस चलते लगभग 430 उड़ानें रद्द हो गईं, जो भारत की निर्धारित उड़ानों का लगभग 3 प्रतिशत है.
प्रभावित हवाई अड्डों में पंजाब में लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला और हलवारा; हिमाचल प्रदेश में शिमला और धर्मशाला; राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़; और गुजरात में भुज, जामनगर, राजकोट, मुंद्रा, पोरबंदर, कांडला और केशोद शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर भी हमला किया गया. जिसका भारत ने करारा जवाब दिया और पाकिस्तान की आठ मिसाइल को मार गिराया. इसके अलावा, भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी ड्रोन भी मार गिराए.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट है. जोरदार धमाके-बमबारी, गोलाबारी या मिसाइल हमले की आशंका है. चिंता न करें- माता वैष्णो देवी हमारे साथ हैं और बहादुर भारतीय सशस्त्र बल भी हमारे साथ हैं.”
ब्लैकआउट के लिए एडवाइजरी
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा ‘घोषित पावर ब्लैकआउट’ के लिए एडवाइजरी में सलाह दी गई है कि ब्लैकआउट के दौरान, राजधानी शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई वैकल्पिक या बैकअप पावर सप्लाई चालू नहीं की जानी चाहिए.
ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए. इन ठिकानों को पुख्ता खुफिया जानकारी और देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के उनके नापाक ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर सावधानीपूर्वक चुना गया था.