भारत की प्रमुख सरकारी तेल और गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2,18,899 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.19% कम है। पिछले साल की समान तिमाही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनी ने 2,21,533 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इंडियन ऑयल कंपनी के अनुसार उसका नेट प्रॉफिट 153% ऊपर 7,264.85 करोड़ पर पहुंच गया। बता दें कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान ये करीब 2,873.53 करोड़ था। इसी तिमाही के दौरान पिछले साल ये ₹4,837.69 करोड़ था।
इंडियन ऑयल ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने हर शेयरधारक को प्रति शेयर 3 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दें कि कंपनियां अपने मुनाफे के कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं।
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल का शेयर 1.08% चढ़कर 137.25 पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में यह 1.10% गिरा है, वहीं 6 महीने में 3.77% गिरा है,जबकि एक साल में 18.71% गिरा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शेयर बीते एक महीने में 4.58% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 1.95 लाख करोड़ रुपए है।
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल जल्द ही अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड की घोषणा कर सकती है। इंडियन ऑयल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 30 अप्रैल 2025 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होगी, जिसमें चौथी तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष (FY 2025) के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में डिविडेंड की सिफारिश भी की जा सकती है। इंडियन ऑयल ने अपनी फाइलिंग में यह भी बताया, “इसके अलावा, बोर्ड बैठक में 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए डिविडेंड की सिफारिश भी की जा सकती है।”
इंडियन ऑयल एक प्रमुख डिविडेंड देने वाली कंपनी है, और इसका डिविडेंड यील्ड 8.95 प्रतिशत है। आज BSE पर कंपनी के शेयर 0.72% की बढ़त के साथ 134.80 रुपये पर बंद हुए।