जसविंदर सिद्धू
एशिया कप में यह ऐसा मैच था जिसकी उम्मीद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी हर बार करते हैं. लेकिन इस बार भी भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं बेहतर साबित हुई और उसने रविवार को दुबई में हुआ यह मैच छह विकेट से जीत लिया. इस जीत से साथ ही टीम इंडिया ने यह साबित कर दिया कि उसके मुकाबले में कोई टीम नहीं हैं. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए थे. आक्रामक ओपनर अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ 74 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच 18.5 ओवर में ही खत्म कर दिया.
एशिया कप में पहले मैच का तनाव इस मुकाबले में भी दिखा. दर्शकों में जोश देखने लायक था. इसका असर शायद खिलाड़ियों पर पड़ा. चौकों छक्कों की बौछार के बीच कैचों को हाथों के छिटक जाना मैच को रोमांचित कर गया, भारतीय टीम ने इस मैच में चार कैच छोड़े.
सबसे मंहगा कैच साहिबजादा फरहान का साबित हुआ. अभिषेक शर्मा ने उनका कैच तब छोड़ा जब उनका खाता भी नहीं खुला था. फरहान इस जीवनदान के बाद पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोरॉ 45 गेंदों में 58 रन बना कर गए. आठंवे ओवर में शर्मा ने फिर एक बार फरहान का कैच छोड़ा.
पिछले काफी समय से जसप्रीत बुमराह टीम को मैच जीताते आ रहे हैं लेकिन इस मुकाबले में वह असर नहीं दिखा पाए. उन्होंने अपने पहले तीन ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 34 रन दिए.
पहली विकेट के लिए शुभमन गिल और शर्मा 105 रन की पार्टनरशिप कर गए. हर लिहाज से यह मैच रोमांच से भरा था. पिछले मैच में भारतीय टीम ने जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने का फैसला किया था. पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने दावा किया था कि मैच रैफरी ने उन्हें कहा था कि उनके खिलाड़ी भारतीयों से हाथ ना मिलाए. बीसीसीआई ने इसका खंडन किया था.













