जनजीवन ब्यूरो / वृंदावन-मथुरा । लूम्बा फाउंडेशन और CII फाउंडेशन द्वारा वृंदावन-मथुरा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की कार्यकारी संयोजक नित्या पाठक ने अपने भावनात्मक और प्रेरणादायी संबोधन से सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी पुरी, सुनील मिश्रा, डॉ. उपासना अरोड़ा, डॉ. अरुणा अभय ओसवाल और डॉ. संदीप मारवाह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और विधवा माताएँ उपस्थित रहीं।
नित्या पाठक ने कहा कि यह आयोजन केवल श्रीकृष्ण जन्मभूमि की पवित्रता से ही नहीं, बल्कि विधवा माताओं के सम्मान और सशक्तिकरण के संकल्प से भी जुड़ा है। उन्होंने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए समाज में विधवाओं के साथ हो रहे दोहरे व्यवहार पर प्रश्न उठाए और कहा कि बदलाव जरूरी है।
उन्होंने स्मरण कराया कि सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. विंदेश्वर पाठक ने सबसे पहले विधवा माताओं को त्योहारों से जोड़कर उनके जीवन में खुशी और गरिमा लौटाई। हाल ही में आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम इसका प्रेरक उदाहरण रहा।
इस अवसर पर लूम्बा फाउंडेशन और CII फाउंडेशन द्वारा वृंदावन-मथुरा की 1,000 विधवाओं और युवाओं को GDA प्रशिक्षण देने की घोषणा की गई। पाठक ने इसे ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी पहल बताते हुए कहा कि यह केवल रोजगार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और नई आशा का मार्ग है।













