जनजीवन ब्यूरो
हरिद्वार : भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने यहां के प्रसिद्घ स्नान घाट हर की पैड़ी पर गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित किये जाने की वकालत करते हुए कहा है कि ऐसा सुरक्षा और धार्मिक दृष्टिकोण से जरूरी है। पंचायती अखाड़ा उदासीन नया में अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि हरिद्वार में हर की पैडी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिये।
योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हरिद्वार में हर की पैड़ी से संबंधित बयान अगर सही है तो देवभूमि की सांप्रदायिक एकता का खतरा बनने वालों को हरिद्वार में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस संबंध में उपाध्याय ने कहा कि हर की पैड़ी से संबंधित योगी द्वारा दिये गये बयान की पुष्टि की जायेगी तथा देवभूमि को सांप्रदायिक एकता के लिए खतरा बनने वालों को हरिद्वार में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।