राजेश रपरिया / नई दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की महत्वपूर्ण बैठक के एक दिन बाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, गहलोत सुबह करीब 11 बजे 10 जनपथ पहुंचे और दोनों वरिष्ठ नेताओं ने 40 मिनट की बैठक के दौरान राज्य में पार्टी की चुनावी तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। शनिवार रात को राजस्थान सरकार ने घोषणा की कि वह राज्य में जाति आधारित जनगणना कराएगी। यह बैठक चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को राजस्थान के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद हुई है। राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
जातिगत सर्वे के खिलाफ जनहित याचिका दायर
राज्य सरकार की ओर से जातिगत सर्वे को लेकर जारी आदेश के खिलाफ सोमवार को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हो गई। इसमें सर्वे का आदेश रद्द करने का आग्रह किया गया है। याचिका पर जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है। अधिवक्ता शिवचरण गुप्ता की ओर से दायर इस याचिका में कहा कि यह सर्वे समानता के खिलाफ है। सर्वे की आड़ में जनगणना करवाई जा रही है, जो केन्द्र सरकार के क्षेत्राधिकार में है।
याचिका में सर्वे के आदेश को संविधान की भावना के विपरीत बताते हुए रद्द करने का आग्रह किया गया है। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने बीते सप्ताह जातिगत सर्वे के लिए आदेश जारी किया था। राज्य में बिहार की तर्ज पर जातिगत सर्वे कराया जा रहा है। बिहार का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।