जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। राम लला की नगरी अयोध्या को आज योगी सरकार ने तोहफा दिया। अयोध्या के 6 जिलो से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है, जहां श्रद्धालु आसमान से प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सेवा को मंजूरी दी। हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से होगी।
श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर की सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। इसे योगी सरकार की तरफ से रामभक्तों को तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सेवा 6 जिलों से शुरू होगी, जिसमें एक हेलीकॉप्टर में 5 रामभक्त सवार हो सकेंगे। प्रत्येक सवारी को इस सेवा के लिए 3500 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा श्रद्धालु अपने साथ 5 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकेंगे।
ADVERTISEMENT